Posts

Showing posts with the label kabir god
Image
SANT KABIR MYSTERY कबीर  साहेब एक संत थे,ये हम जानते हैं, पर संत कबीर साहेब ने अपनी वाणियों में कहा हैं कि- हम ही अलख अल्लाह हैं, कुतुब गोस और पीर। गरीब दास खालिक धणी,हमरा नाम कबीर।। अनन्त कोटि ब्रह्मांड का एक रति नहीं भार। सतगुरु पुरूष कबीर हैं कुल के सृजनहार।। हम सुल्तानी नानक तारे,दखदू कूं उपदेश दिया। जात जुलाहा भेद नहीं पाया, कांशी मांहे कबीर हुआ।। जिन संतो को कबीर साहेब मिले उन्होंने भी कबीर साहेब को प्रमाण सहित भगवान बताया है। (श्री गुरू ग्रंथ साहेब पृष्ठ नं. 23,राग सीरी महला1) तेरा एक नाम तारे संसार, मैं ऐहा आस ऐहो आधार। नानक नीच कहै विचार, धाणक रूप रहा करतार।। आदरणीय दादू साहेब जी 👇👇👇👇 जिन मोकुं निज नाम दिया, सोइ सतगुरु हमार।दादू दूसरा कोई नहीं, कबीर सृजनहार।। दादू नाम कबीर का,सुनकर कांपे काल।नाम भरोसे जो नर चले,होवे ना बांका बाल।। Click the 👇👇 Kabir is god Must watch the favorite TV channels साधना टीवी हर शाम 7:30 बजे से ईश्वर टीवी हर शाम 8:30 बजे से वृंदा टीवी हर रात 9:30 बजे से Haryana stv news हर सुबह 06...
Image
Who is god ?  कौन तथा कैसा है कुल का मालिक ? "Who is god" ? Kabir is god  कबीर साहिब जी सभी भगवानों के भगवान कुल मालिक सभी ब्राह्मणों के रचना हार है कबीर परमेश्वर तत्वज्ञान लेकर संसार में आता है वह सर्वशक्तिमान तथा सर्व सुख दाता  और पूजा करने योग्य है अनंत कोटी ब्रह्मांड का एक रति नहीं भार सतगुरु पुरुष कबीर है कुल के सिर्ज़नहार|| कबीर साहब से शिशु रूप धारण करके लीला करता हुआ बड़ा होता है कविताओं द्वारा तत्वज्ञान वर्णन करने के कारण कवी पदवी प्राप्त करता है उसे ऋषि संत कवि भी कहने लग जाते हैं वास्तव में वही पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब है उसके द्वारा रची अमृतवाणी कबीर कही जाती है वह परमात्मा सतलोक के तीसरे मुक्तिधाम घूमर में सिंहासन में तेजोमय में मानव सदृश शरीर में आकार में विराजमान है वह परमात्मा साकार है उसका नाम कबीर है.. "Who is god" कबीर साहेब पूर्ण प्रभु है पवित्र ग्रंथ भी यही प्रमाणित कर रहे हैं पवित्र कुरान शरीफ में प्रमाण.. अध्याय सूरत फुरकानी  संख्या नंबर 25 आयत 52-59 में कहा कि वास्तव में पूजा के योग्य कबीर ...